उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के।विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) डॉ0 अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थीपरख योजनाओं की जानकारी दी गयी। डा० जितेन्द्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा समय-समय पर कृषकों के मृदा परीक्षण कराने, गोबर की खाद का प्रयोग करने, जल संचयन, धान फसल से पूर्व भूमि की जीवॉश मात्रा को बढाये जाने हेतु ढैचा की बुआई करने एवं मृदा प्रबन्धन, मृदा नमूना लेते हुए कृषकों से मृदा परीक्षण को कराने हेतु अपील की गयी, साथ ही जैविक खाद के अधिक प्रयोग की जानकारी तथा कृषक वैज्ञानिक संवाद के माध्यम से अपने व कृषकों के अनुभवों को कृषकों के मध्य साझा किया गया।।कृषक सुशील कुमार निवासी ग्राम व पो० बहरामपुर द्वारा निजी नलकूप के खराब ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग की गयी। प्रीतम सिंह, जिला महासचिव, भारतीय किसान यूनियन द्वारा शाह पावर हाउस से अन्य पावर हाउस की विद्युत को हटाये जाने एवं शाह एवं थरियांव की 33 हजार लाइन को बनाया जाने की मांग की गयी। राधानगर पावर हाउस के 33 हजार लाइन के विद्युत पोल जमीन की सतह पर पूर्ण खराब है उन्हें ठीक कराये जाने की मांग की गयी।

विद्युत सामग्री वितरण हेतु निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत निजी नलकूपों की सामग्री को दिलाये जाने की मांग की गयी। दीपक गुप्ता, भारतीय किसान यूनियन (अरा०) फतेहपुर द्वारा बहुआ पावर हाउस की दरवेशाबाद 33 हजार लाइन जो कि जर्जर है को बदले जाने की मांग की गयी। राजेश कुमार व अन्य निवासी कंजरनडेरा द्वारा ककरैहा फीडर के ग्राम कंजरनडेरा में रखे 25 केवीए ट्रांसफार्मर जो कि ओवरलोड है के स्थान पर 100 केवीए के ट्रांसफार्मर रखे जाने की मांग की गयी। बउवन शुक्ला व अन्य निवासी ग्राम शाह द्वारा ग्राम शाह के बांदा सागर रोड के किनारे बउवन शुक्ला के मार्केट के सामने रखे 400 केवीए ट्रांसफार्मर जो कि ओवरलोड है को बदलते हुए नया अन्य 250 केवीए का ट्रांसफार्मर रखवाये जाने की मांग की गयी। सन्तोष कुमार पुत्र जगतपाल निवासी ग्राम सीतापुर, थरियांव द्वारा उनका स्वयं का कनेक्शन संख्या 0227670100 को सही कराये जाने की मांग की गयी। बाबू सिंह, निवासी ग्राम कोरारी ब्लाक बहुआ द्वारा बन्धवा पावर हाउस को बनाये जाने एवं दरवेशाबाद से बहुआ को आने वाली विद्युत लाइन को सही कराये जाने की मांग की गयी। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा सम्बन्धित कार्यक्षेत्र के अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को उपरोक्त प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए नियमानुसार कार्यवाई करते हुए निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये। बाबू सिंह, निवासी ग्राम कोरारी ब्लाक बहुआ द्वारा साधन सहकारी समिति लदिगवाँ के जर्जर भवन को मरम्मत कराये जाने की मांग की गयी। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने द्वारा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को उपरोक्त प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए नियमानुसार कार्यवाई करने के निर्देश दिये। राकेश शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन, किसान गोर्चा द्वारा ग्राम सखियांव के गहुई तालाब को कब्जा मुक्त कराये जाने एवं ग्राम सखियांव, अचिन्तपुर पिटाई, आशिकपुर औरेईया, ब्रहमपुर, मीरपुर, वधैला आदि ग्रामों में अन्ना जानवरों से निजात दिलाये जाने की मांग की गयी। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा उप जिलाधिकारी सदर एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को उपरोक्त प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए नियमानुसार निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये। शिवधेश मौर्या, ब्लाक महामंत्री, भारतीय किसान यूनियन द्वारा ग्राम सीतापुर में 63 केवी का ट्रांसफार्मर जो कि ओवरलोड के कारण जल गया को बदले जाने, ग्राम रामपुर थरियांव से ग्राम सीतापुर तक की रोड को बनाये जाने, ग्राम सीतापुर की नालियों को साफ कराये जाने के साथ विद्युत कटौती से निजात दिलाये जाने की मांग की गयी।

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा सम्बन्धित कार्यक्षेत्र के अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को उपरोक्त प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए नियमानुसार निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये। दिनेश सिंह, महामंत्री भारतीय किसान यूनियन द्वारा जरौली पम्प कैनाल से होकर सुजानपुर रजबहा के पास निर्मित पुल जो कि नष्ट हो चुका है को बनाये जाने की मांग की गयी। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा सम्बन्धित कार्यक्षेत्र के अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई को उपरोक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए नियमानुसार निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापरख निस्तारण गौके पर जाकर करे एवं शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर समस्या का निराकरण करायें तथा जिन शिकायतों का निराकरण तत्काल सम्भव नहीं है उनमें एक टाइम निर्धारित कर कृषकों को अवगत कराकर निर्धारित समय सीगा के अन्दर शिकायतों का निराकरण करायें। इसके साथ कृषकों के फोन को प्रत्येक दशा में रिसीव किये जाए एवं उनके द्वारा बतायी जा रही समस्याओं का संज्ञान लेकर गुणवत्ता परख निस्तारण कराये ताकि कृषकों में असंतोष का भाव व्याप्त न हो इस मौके पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई व निचली गंगा नहर, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डार गृह एवं सहायक अभियन्ता विद्युत कार्यशाला सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं नरसिंह पटेल, बाबू सिंह, लोकनाथ पाण्डेय, अनुज कुमार अन्य कृषकगण एवं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By