उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वाला गंज के रहने वाले वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद शहजादे उर्फ जूगनू की लम्बी बीमारी के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। वही समाजवादी पार्टी नेताओं को अपने नेता की मौत की खबर मिली तो शोक लहर दौड़ गई। देर शाम तक सपा सांसद नरेश उत्तम एव सदर विधायक चंद प्रकाश लोधी सहित जिलाध्यक्ष के अलावा कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने अंतिम संस्कार में शामिल होते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके अलावा समाज सेवी मोहम्मद शहजादे उर्फ जूगनू ने अपने 30 वर्षों के राजनीतिक कैरियर के साथ- साथ अपने जनपद में जहाँ भी लावरिस लाशें मिली तो वहाँ नेता जी कफन लेकर पहुंचते थे। उस दौर में थाना क्षेत्रों में लावरिस लाशों के मसीहा कहें जाते थे। इसके अलावा जहाँ से लोग जानकारी देते थे कि गरीब बेटियों की शादियों के दहेज सहित कई खर्च करने के मदद करते थे। और राजनीतिक कैरियर में शुरू से ही समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में सदस्यता ग्रहण किया। और 30 वर्ष पूर्व नेशनल हाईवे बीबी हाट चौराहे के नजदीक नेता ढाबा संचालित किया। और उस होटल से अपने परिवार का भरण पोषण किया। अपने राजनीति कैरियर में जनपद से लेकर लखनऊ के लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोहम्मद शहजादे उर्फ जूगनू नेता लखनऊ कार्यालय में भी सम्मानित किया गया। मृतक समाज सेवी के पुत्र आसिफ शहजादे ने बताया कि पिता जी राजनीतिक कैरियर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्य कर्ता के रूप पार्टी के लिए कार्य किया। इसके अलावा जनपद में जहाँ भी लावरिस लाशें मिली तो कफ़न के तुरंत पहूच कर लावरिस लाशों अंतिम संस्कार करवाते थे। इसके अलावा जनपद में गरीब परिवारों के बेटियों के दहेज सही अन्य खर्च शादी में पहूचाते थे। काफी दिनों से पिता जी बीमार चल रहे थे। आज अचानक तबियत खराब हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही पत्नी शकीला परवीन, पुत्र आसिफ शहजादे , शाहिल शहजादे, शाहरुख शहजादे सहित अन्य परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By