उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मतिमपुर गांव के समीप स्थित गंगा नदी में नहाने गए दो युवक गहरे पानी में जाने से डूब गए। जिसकी सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की सहायता से युवको को तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार हुसैनगज थाना क्षेत्र के मतिमपुर हाल मुकाम कौशाम्बी जनपद के करारी थाना क्षेत्र के कस्बा करी मोहल्ला निवासी सिद्दीक अहमद का 18 वर्षीय पुत्र मुदास्सिर अहमद व हबीब अहमद का पुत्र शहज़ेंमन दोनो थाना क्षेत्र के मतिमपुर गाँव के समीप स्थित गंगा नदी में शाम करीब 6:30 बजे नहाते समय गहरे पानी मे जाने से डूब गए। काफी देर युवकों को तलाश करने के बाद फोन कर पुलिस को सूचना दी गई घटना की सूचना पीआरबी द्वारा थाने पर दी गयी। सूचना पर पहुँची थाना पुलिस व PRV मौके पर मौजूद है गोताखोर की मदद से डूबे हुए युवकों की तलाश कर रही है। खबर लिखे जाने तक दोनो युवकों की मौत हो गई जिनके शवो को बरामद कर लिया गया है हादशे के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By