उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजरही गांव के समीप स्थित जंगल में आशा बहू का संदिग्ध अवस्था में हत्या युक्त शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही थी। बताया जाता है मृतिका कोतवाली क्षेत्र के सुजरही गाँव निवासी आशा बहू प्रीती पासवान उम्र लगभग 32 वर्ष खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो सीएचसी में काम करती थी। जिनकी शादी असोथर थाना क्षेत्र के टिकर सरांय में हुई थी।
जिसका सुजरही गांव से पश्चिम अरखो के बाग में हत्या युक्त शव मिला था। मृतिका के चाचा देव दत्त ने असोथर थाना क्षेत्र के टिकर सरांय गाँव निवासी मृतिका के पति पर आरोप लगा हुए बताया था कि शोभित के साथ उसकी शादी।हुई थी जिससे दो बच्चे है। पति से न बनने के चलते वह मायके में रहते हुए हरदो सीएचसी में आशा बहु के पद पर कार्य करती थी। उसके पति शोभित ने उसकी हत्या कर उसके शव को सुजरही गाँव के समीप फेंक कर फरार हो गया है। जिसकी तहरीर मृतिका के भाई द्वारा पुलिस को दिया तो पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर अपराध स्वीकार करने पर हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति को जेल भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
