उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में 22 मई 2025 को आयी प्राकृतिक आपदा (आंधी–तूफान) से जनपद में हुई जनहानि/पशुहानि के प्रभावित परिवारजनों को मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन के मंशानुरूप मृतक रामबाबू पुत्र हीरालाल निवासी मोहिउद्दीनपुर, परगना कोड़ा, तहसील बिन्दकी मृतक की पत्नी कुंती देवी को रु0 04 लाख, मृतक अंशिका शुक्ला पुत्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला निवासी नंदापुर परगना कोड़ा तहसील बिन्दकी मृतका के पिता को रु0 04 लाख, मृतक मौजी पुत्र महाबली पैनाकला परगना गाजीपुर (घटना स्थल) निवासी मुसाफा तहसील बिन्दकी के तीनों पुत्रों को 04 लाख की धनराशि में बराबर–बराबर एवं पशुमालिक श्रीपाल पुत्र हनुमान के दो दुधारू पशुहानि पर रु0 75 हजार की धनराशि की प्रतीकात्मक चेक का प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी,

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 सरकार अजीत सिंह पाल द्वारा कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में वितरित किया गया। साथ ही परिजनों को अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ढाढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है किसी भी प्रकार की समस्या है तो सरकार उसकी प्राथमिकता के साथ निस्तारण कर रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश में दैवी आपदा से होने वाली क्षति को गंभीरता के साथ प्राथमिकता से लिया जाता है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार कार्यवाही कर संतृप्त किया जाय। जनपद में 22 मई 2025 को आए आंधी तूफान से जनपद में कुल 06 जनहानिया एवं 05 दुधारू पशु एवं 11 छोटे पशु (भेड़,बकरी) की क्षति हुई है। मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप राहत आयुक्त उ0प्र0 के निर्देश के अनुपालन में राज्य आपदा मोचन निधि से रु0 04 लाख जनहानि अहेतुक सहायता एवं दुधारू पशुहानि से पशु स्वामी को रु0 37 हजार एवं छोटे पशुओं(भेड़, बकरी) रु0 04 हजार का प्राविधान है।

बिन्दकी तहसील में हुई तीन जनहानियों मृतक बदरी पुत्र परसादी व मृतक शिलावती पत्नी बदरी निवासी गजखेडा मजरे कोटिया, असलम पुत्र शौकत निवासी भुलभूलियापुर परगना कोड़ा बिन्दकी के परिवारजन (पुत्रों/पत्नी) द्वारा लिखित रूप से माता–पिता व पति के शव का पोस्टमार्टम कराने व अहेतुक सहायता लेने से मना कर दिया है। इस अवसर विधायक खागा कृष्णा पासवान,विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अविनाश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, जिला विकास अधिकारी, पीड़ी डीआरडीए सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By