उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला प्रोवेशन अधिकारी को सूचना प्राप्त हुई की थाना कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव में एक दंपति को शुक्रवार को एक नवजात शिशु पीपल के पेड़ के नीचे लावारिस अवस्था में प्राप्त हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल प्रोवेशन अधिकारी द्वारा अपनी टीम को तत्काल बालक के संबंध में कार्यवाई करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर के द्वारा प्रकरण से बाल कल्याण समिति को अवगत कराया गया। तथा चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी नीरू पाठक के द्वारा टीम गठित की गई, जिसमें संरक्षण अधिकारी सविता विश्वकर्मा व जिला बार संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता अमित दुबे और रंजना वर्मा की संयुक्त गठित कर थाना कल्याणपुर पहुंचे और नवजात बालक को अपनी सुपुर्दगी में लिया। तथा जिनको बालक प्राप्त हुआ था उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि बताया कि वह और उनकी पत्नी मनीषा शुक्रवार को सुबह टहलने गई हुई थी। जिस पर पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे में उन्हें एक नवजात बालक पड़ा हुआ मिला बालक को काफी चीटियां लगी हुई थी। बालक को मनीषा ने अपनी गोद में उठाया और अपने घर ले आई। मनीषा और उसके पति राहुल को सोमवार दिन 26 मई 2025को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित होने को बोला गया है। बालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By