उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाने की हसवा चौकी नेशनल हाईवे 2 के निकट प्रिंस पेट्रोल पंप के नजदीक किक्रेट ग्राउंड में एक दिवसीय जनपद स्तर के खिलाडिय़ों ने किक्रेट खेलने के शामिल हुए। जिसमें उत्तर प्रदेश इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा “एनर्जी इलेवन” नामक एक जोशीली क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को सुबह से ही धूप और बदली की छावं में आईओसीएल के सम्मानित डीलरों को ऊर्जा, उत्साह और आपसी सौहार्द से भरपूर दिन बिताने का अवसर प्रदान करता है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के डीलरों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। और मैदान के अंदर व बाहर शानदार उत्साह दिखाया। किक्रेट के खिलाडिय़ों का तालियों से बजाकर शानदार हौसला बढाया गया। इस मुकाबले में दो टीमें—एनर्जी इलेवन-ए और एनर्जी इलेवन-बी—ने भाग लिया।जिसमें रोमांचक खेल प्रदर्शन देखने को मिला। एनर्जी इलेवन-ए ने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर 71 रन बनाये एनर्जी इलेवन-बी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की और खिताब अपने नाम किया।
इस आयोजन के मुख्य मार्गदर्शक रहें यूपीसीए के संयुक्त सचिव प्रिंस रियासत अली के प्रेरणा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। वहीं, समन्वयक की भूमिका पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ ज्ञानेन्द्र सचान ज्ञानू ने निभाई। जिनकी मेहनत और समर्पण से यह आयोजन सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचा। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आईओसीएल डीलर नेटवर्क के भीतर टीम भावना, सहयोग, और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अनूठी आउटबाउंड पहल रही। इसने डीलरों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से जुड़ने, आपसी रिश्तों को मजबूत करने और संगठनात्मक एकता को बढ़ावा देने का सुनहरा मंच प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के दौरान आईओसीएल ने अपने प्रमुख ब्रांड—सर्वो ल्यूब, एक्स्ट्रा प्रीमियम, और एक्स्ट्रा ग्रीन—का प्रदर्शन किया। आकर्षक ब्रांडिंग और ज़मीन स्तर पर की गई प्रचार गतिविधियों के माध्यम से इन उत्पादों की उच्च गुणवत्ता और प्रदर्शन को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। “एनर्जी इलेवन” क्रिकेट प्रतियोगिता एक शानदार सफलता साबित हुई। जिसमें खेल भावना, ब्रांड प्रचार और समुदाय की भागीदारी का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का समापन गर्व और नई ऊर्जा के साथ हुआ, जिसने इंडियनऑयल परिवार की अटूट भावना को उजागर किया। आईओसीएल के अधिकारियों ने फतेहपुर क्रिकेट एसोसिएशन के इस किक्रेट आयोजन को सराहा गया।कहाकि ऐसे अवसर पर गाँव गाँव के युवाओं को किक्रेट जगत में आगे बढ़ने के अच्छा मौका मिलते रहेंगे। साथ-साथ यूपी सीए के संयुक्त सचिव प्रिंस रियासत अली आभार व्यक्त किया कि इस आयोजन के लिए सुंदर रूप से तैयार किया गया क्रिकेट ग्राउंड और इंडोर हॉल उपलब्ध कराया। इस मौके पर पेट्रोल पंप मालिक नूर फीसन अली, आर्दश पटेल, शिशिर रवि गुप्ता, पवन सरावगी, अंकित सिंह, अमित शुक्ला, मनोज तिवारी, युवराज सिंह, योगेन्द्र साहू, वैभव दिवेदी, प्रियान तिवारी, यश ठाकुर, अनिकेत दिवेदी, सतनाम सिंह, जितेंद्र सिंह, हर्षवर्धन, सुधीर सिंह, दीपक पटेल, प्रेम सिंह, अभय, अनुराग दुबे, आभाष पटेल, मंसूर भाई,एवं पेट्रोल पंप मैनेजर दानिश, सुरेश सियाराम चौधरी, अवधेश चौधरी, सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
