उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के अबुनगर पुलिस चौकी के समीप छोटा भाई घर बाहर पड़ोसियों से झगड़ा कर रहा था। उसका चाचा उसको समझने बाहर गया तो वह पड़ोसी को छोड़ अपने चाचा से उलझ गया। बड़ा भाई समझने पहुँचा तो बड़े भाई पर धारदार कैंची से हमला कर उसे घायल कर दिया। तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। घायल से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अबूनगर पुलिस चौकी के समीप निवासी लक्ष्मण सिंघानिया का 39 वर्षीय पुत्र प्रेम सिंघानिया का छोटा भाई रोहित सिंघानिया बीती रात मोहल्ले में झगड़ा कर रहा था।

उसके चाचा विनोद कुमार उसको समझने पहुंचे तो वह अपने चाचा से झगड़ा करने लगा। तभी छोटे भाई को बड़े भाई ने जाकर डाँटकर घर जाने को कहा तो वह घर से धारदार कैंची लाकर बड़े भाई प्रेम को ताबडतोड हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। तुरन्त परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दिया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही पुलिस परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By