उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नई तहसील पाल नगर में सोमवार की सुबह मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण वृद्ध महिला ने घर में फांसी लगाकर हत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार नई तहसील पाल नगर निवासी स्व. शिवबोधन की 85 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी का काफी समय मानसिक संतुलन ठीक नही था। जिसके चलते सोमवार की सुबह उस वक्त घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म कर ली। जब घर के सभी लोग अपने-अपने कामो से निकल गये थे। इसी बीच वृद्धा ने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। इसकी जानकारी परिजनो को हुयी तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका के पुत्र शिवनरायन ने दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By