उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के आम्बी मजरे लतीफपुर गांव के समीप रोड की ढलाई करते समय अचानक खराब हुए मौसम के साथ गिरी आकाशी बिजली की चपेट में आकर पांच लोग झुलस गए। जिनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां डॉक्टर ने एक ही हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर बाकी को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के आम्बी मजरे लतीफपुर गाँव निवासी दुखी का 41 वर्षीय पुत्र गगन्नाथ गाँव निवासी गुरु प्रसाद का 43 वर्षीय पुत्र धर्म सिंह, प्रेम बाबू का 35 वर्षीय पुत्र लवकुश, राम सजीवन का 41 वर्षीय पुत्र राम नरेश और राजू गाँव के समीप बन रही रोड की ढलाई करने गए थे।

तभी अचानक मौसम खराब हो गया और आंधी-पानी के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सभी झुलस गए। तुरंत सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने एक ही हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर बाकी सभी को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By