उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गाँव मे पिता की डांट से क्षुब्ध होकर किशोर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उसको इलाज के लिए लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दतौली गांव निवासी जितेन्द्र के 17 वर्षीय पुत्र गोलू सिंह को पिता ने किसी बात को लेकर डांट दिया। पिता की डाँट से क्षुब्ध होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडी तो परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल आयें। जहां इमरजेन्सी में तैनात डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानुपर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गयी। परिजन शव लेकर गांव चले गए सुबह पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव जा अंतिम संस्कार करने घाट ले जा रहे थे। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घाट पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
