उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य टीमों द्वारा जन्मजात विकृति से पीडित बच्चों का निःशुल्क उपचार मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय व स्वयंसेवी संस्थानों के माध्यम से कराया गया, जिसमें बच्चों के दिल में छेद, रीढ़ की हड्डी में फोड़ा/जुड़ा न होना, आँखों में मोतियाबिन्द, गूँगे-बहरे बच्चें, होठ व तालु कटा होना, कूल्हे बराबर न होना, पैरों के तलवों का अन्दर की ओर मुड़ा होना, बच्चों में मानसिक विकार आदि है। माह अप्रैल 2025 से जुलाई 2025 के मध्य जनपद में कुल 17 ऐसे जन्मजात विकृतियों से पीड़ित बच्चों का उपचार कराया गया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में तैनात मोबइल टीमों द्वारा जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों उच्च प्राथमिक विद्यालयों व ऑगन बाड़ियों में भ्रमण कर शून्य से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। यदि कोई बच्चा किसी बिमारी से पीड़ित पाया जाता है तो उसे प्राथमिक उपचार देकर उस क्षेत्र के प्राथमिक / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुलाकर विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा उपचारित कराया जाता है। यदि कोई पीड़ित बच्चा स्वास्थ्य परीक्षण से वंचित रह जाता है तो वह ब्लाक प्रभारी चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर आर०बी०एस०के० टीमों से स्वास्थ्य परीक्षण करा सकता है। आर० बी० एस० के० टीगों द्वारा बच्चों में खून की कमी (एनीमिया) की रोकथाम के लिए सभी विद्यालयों में दस वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए आयरन पिंक गोली (45 एम०जी०) व 10 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए आयरन नीली गोली (60 एम०जी०) उपलब्ध कराई जाती है, जो बच्चों को सप्ताह में एक बार खिलाई जाती है। कक्षा 8 से 12 तक किशोरियों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोरी सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत माहवारी स्वछता के लिए निःशुल्क सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराये जाते हैं। जनपद में जिला महिला व पुरूष चिकित्सालय में किशोर व किशोरियों के लिए साथिया केन्द्र के नाम से दो स्वास्थ्य क्लीनिक स्थापित किये गये हैं, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों के निर्देशन में किशोर स्वास्थ्य काउन्सलरों द्वारा स्वास्थ्य रूप से बड़े होना, भावनात्मक कल्याण व मानसिक स्वास्थ्य, अन्तवैयक्तिक सम्बन्ध, जीवन मूल्य, जेण्डर समानता, पोषण-स्वास्थ्य स्वच्छता, मादक पदार्थों के सेवन का रोकथाम व प्रबन्धन, प्रजनन स्वास्थ्य एवं एच०आई०वी० की रोकथाम के लिए जागरूक व पीड़ितों को उपचारित किया जाता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By