उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर के समीप बीती शाम बेकाबू पिकअप ने बुजुर्ग सहित दो लोगो को टक्कर मार दिया। जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार सुजानपुर गांव निवासी राजकुमार का 45 वर्षीय पुत्र राजू उर्फ प्रदुमन जिसकी गांव के समीप ही पान की गुमटी है बताते है कि गांव के ही बुजुर्ग छिटना पुत्र छोटा रैदास उम्र 70 वर्ष उसकी दुकान में आकर बैठा था। इसी बीच तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने पहले गुमटी में टक्कर मारा वहीं पास में बैठे छिटना व राजू को टक्कर मारते हुये आगे निकल गयी। जिससे दोनो घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। इसी बीच लोगो ने चालक को पकड़ और पुलिस को सूचना दे दी। तत्काल मौके में पहुंची पुलिस ने चालक सहित वाहन को हिरासत मे लेते हुये दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
