उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के जोनिहा ललौली मार्ग में रावतपुर नहर पुल के समीप आज शाम लगभग 4:00 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए निकल गयी। जिससे बाइक पर सवार साले बहनोई की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादशे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने काटा हंगामा। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के महा खेडा गाँव निवासी लाला का 39 वर्षीय पुत्र अबरार व थाना क्षेत्र के श्यामपुर गाँव निवासी गुल खान का 40 वर्षीय पुत्र निसार साले बहनोई दोनो एक ही बाइक बाइक सवार किसी काम से निकले थे।


जब इनकी बाइक जाफ़रगंज थाना क्षेत्र के जोनिहा ललौली मार्ग में रावतपुर नहर पुल के समीप पहुंची तभी तेज रफ्तार पिकअप टक्कर मारते हुए निकल गई। जिससे बाइक सवार निसार व उसके साले अबरार दोनो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादशे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई वही घटना की जानकारी परिजनो को हुई तो वह भी मौके पर पहुंचे लगभग एक घंटे तक परिजनों तथा ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा परिजन शव को उठाने नहीं दे रहे थे। दुर्घटना करने वाली पिकअप को पकड़ने की मांग करते रहे।

मामले की जानकारी मिलने पर जाफरगंज ललौली पुलिस मौके पर पहुंची काफी प्रयास के बाद परिजनों तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को उठाया गया। बताया जा रहा है कि निसार अपने साले अबरार के साथ बाइक द्वारा जोनिहा कस्बे किसी काम से आया था। वहां से वापस घर लौट समय रास्ते में हादशे का शिकार हो गए।थाना प्रभारी धनंजय सरोज ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By