उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र हसवा कस्बे के कंपोजिट विधालय में सैकड़ों छात्र और छात्राओं ने अपने अपने हाथों में तिरंगा झंडी लेकर विधालय परिसर में तैयार हुए। बुधवार को हसवा खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह की अगुवाई में तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तिरंगा रैली के दौरान छात्र-छात्राओं में आरती देवी, अकिता, शिखा, आकाश, राजू, बब्लू लक्षमी, सहित अन्य छात्रों ने अपने-अपने आवाज बुलंद करते हुए कह रहे थे कि देश की शान है हमारा तिरंगा झंडा, न झूकने न बिकने देंगे। जो भी दुस्मन तिरंगा से नष्ट करने की कोशिश करेगा, हम उसे जमीन पर जिंदा दफन कर देगे। जैसे नारों बच्चों ने गाव के एक दर्जन गलियों में रैली निकाली गई। वही हसवा खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश प्रेम व देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले योद्धाओं को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है। और छात्र-छात्राओं को महान क्रांतिकारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। तिरंगा रैली के दौरान हसवा खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह, प्रधानाचार्य मीना कुमारी बाजपेई, अनिल कुमार सिंह, नीलाम उमराव, प्रमोद कुमार सिंह, संगीता देवी, नरेंद्र मौर्य, युदवेश यादव, सहित अन्य अभिवावक भी मौजूद रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
