उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अढौली बाजार में युवक सब्जी लेने गया था। तभी मामूली कहा सुनी में युवकों ने उसको मारापीटा जिससे वह अचेत हो गया। इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के मंझनपुर थाना क्षेत्र के लौधना गाँव निवासी 16 वर्षीय मनजीत सरोज सब्जी लेने बाजार आया था। तभी किसी अनजान व्यक्ति से उसकी कहा सुनी हो गई बाजार में सब्जी लेते वक्त ब्यक्ती ने मुक्के से पेट में कइ बार मारने से वह अचेत हो गया। आस पास के लोगो ने परिजनों को सूचना दिया तो मौके पर पहुँचे परिजनों उसको अढौली बाजार के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों ने शव को रोड में रखकर तकरीबन करीब तीन घंटे जाम लगाए रखा मौके पर धाता पुलिस सहित कई थाने कि फोर्स मौजूद रही। सूचना पर खागा उप जिलाधिकारी अभिनीत कुमार व क्षेत्राधिकारी बृजमोहन के पहुंचने पर परिजनों को समझाने पर परिजन समझे और रोड से शव को हटाकर किनारे कर जाम खुलवाया गया। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार की जाएगी अभी आरोपी कि तालाश जारी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

