उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के असोथर रोड पर शरकी गांव के समीप ई-रिक्शे की टक्कर से खेत से पैदल घर जा रहा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया, जहाँ रास्ते में उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शरकी गांव निवासी मो० हामिद का 35 वर्षीय पुत्र उस्मान गांव के समीप स्थित अपने खेत से पैदल वापस घर लौट रहा था। तभी रोड से गुजरे ई-रिक्शे ने उसको ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए गाजीपुर स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते थे कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पुलिस को हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चचेरे भाई राजा ने बताया की भाई गांव के समीप स्थित अपने खेत से वापस पैदल घर लौट रहे थे। तभी ई-रिक्शे की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए हम लोग इलाज के लिए कानपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
