उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में कृषकों को उनकी जोत से अधिक मात्रा मे यूरिया विक्रय करने के आरोप मे 07 उर्वरक प्रतिष्ठानों के उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र(लाईसेन्स) निरस्त किया गया है। मे0 मनीष ट्रेडर्स थरियांव, मे0 खाटू श्याम बीज भण्डार लदिगवां, मे0 कुशवाहा ट्रेडर्स एण्ड हार्डवेयर ग्राम मऊदेव वि0ख0 खजुहा, मे0 मुकेश खाद भण्डार ग्राम सैदनापुर वि0ख0 भिटौरा, मे0 श्रष्टी खाद एवं बीज भण्डार ग्राम देवरी वि0ख0 भिटौरा, मे0 अंबिका ट्रेडर्स ग्राम सीर वि0ख0 भिटौरा एवं जय योगनी माता खाद भण्डार ग्राम जमरांवा वि0ख0 भिटौरा को नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया था जो सन्तोषजनक नही पाया गया जिस पर इन सभी के उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र (लाईसेन्स) निरस्त कर दिये गये। सभी निजी एवं सहकारी उर्वरक विक्रेताओं को निरन्तर निर्देशित किया जा रहा है कि कृषकों को उनकी जोत के अनुसार ही उवर्रकों का विक्रय किया जाय। कृषकों को निर्धारित दरों पर ही उर्वरक विक्रेय किया जाये अनावश्यक रूप से अन्य उत्पादों की टैगिंग कदापि न की जाए। शिकायत प्राप्त होने पर जाॅच कर उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1983 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत एफ0आईआर0 दर्ज कर कठोरतम कार्यवाई की जायेगी। इसी प्रकार जनपद में जोत से अधिक मात्रा मे उर्वरक क्रय करने वाले किसानों की भी जाॅच की जा रही है जाॅच में पाया गया कि श्री सुशील सिंह ग्राम कटोघन विकास खंड ऐरांया फतेहपुर ने 06 अलग-अलग दुकानों से कुल 32 बोरी यूरिया क्रय की गयी। जिसके क्रम में उनको भी नोटिस निर्गत की गयी है, जवाब प्राप्त न होने अथवा सन्तोषजनक न होने की दशा में जिलाधिकारी से अनुमति ले कर इनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में एफ0आइ0आर दर्ज करने की कार्यवाई की जायेगी। जनपद के किसान भाईयों से पुनः अपील करना है कि वह अपनी स्वयं की वास्तवित जोत के लिये संस्तुत मात्रा में ही उर्वरकों का क्रय करें व उचित ढंग से इसका प्रयोग करें एवं उर्वरकों की जमाखोरी कदापि न करें। जनपद के कृषकों द्वारा विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष खरीफ में लगभग 12000 मी0टन0 अधिक यूरिया का प्रयोग किया गया है जिससे अनावश्यक रूप से लागत मे वृद्धि एवं मृदा स्वास्थ्य में ह्रास होगा। इस समय जनपद में सहकारी एवं निजी क्षेत्र में क्रमशः 4157 मी0टन एवं 5528 मी0टन0 यूरिया उपलब्ध है। जनपद की सभी समितियों में यूरिया का आवंटन कर आपूर्ति करायी जा रही है। शीघ्र ही जनपद में निजी क्षेत्र की आधी रैक और प्राप्त हो जायेगी जो सहकारी एवं निजी क्षेत्र से वितरित की जायेगी। इस प्रकार जनपद मे यूरिया की प्रर्याप्त उपलब्धता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By