उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की थरियांव पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घण्टे के अन्दर गुमशुदा बालकों को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो में 27 अगस्त को दो नाबालिग बालक घर से लापता हो गये थे। जिनके सम्बन्ध में थाना थरियांव पर मु0अ0सं0 264/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था 28 अगस्त को थाना थरियांव पुलिस टीम द्वारा आम्बापुर हाईवे पुल के नीचे से दोनों गुमशुदा बालकों को सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामदगी के उपरान्त बच्चों को विश्वास में लेकर भोजन एवं पानी उपलब्ध कराया गया तथा उनके परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। परिजनों द्वारा बच्चों की शिनाख्त की गयी। तत्पश्चात आवश्यक कानूनी कार्यवाई पूर्ण करते हुए आगे की कार्यवाही में दोनों बालकों को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
