उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाँधी सभागार, कलेक्ट्रेट में रविन्द्र सिंह, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन एवं फसल बीमा की जिला स्तरीय मानीटरिंग समिति के सदस्यों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि फसल बीमा हेतु कृषकों को क्षतिपूर्ति का क्लेम किस प्रकार किया जाना उसकी सूचना कृषक एवं एफ०पी०ओ० ग्रुप में साझा किया जाए, साथ ही जनपद में गठित एफ०पी०ओ० के विषयवार समस्याओं को संज्ञान में लेकर अनुभवी एफ०पी०ओ० एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी व विशेषज्ञों के साथ कार्यशाला आयोजित करायी जाए एवं उनके शार्ट वीडियो एफ०पी०ओ० एवं कृषक सोशल मीडिया ग्रुप में साझा किये जाए। सत्येन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए एफ०पी०ओ० एवं फसल बीमा योजना के एजेण्डानुसार बिन्दुओं पर जानकारी एफ० पी० ओ० को उपलब्ध करायी गयी।
डॉ0 जितेन्द्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक द्वारा एफ०पी०ओ० के सदस्यों को फसल चक्रवार अपना एक्शन प्लान तैयार किये जाने, नत्रजन के स्थान पर ढैचा की बुआई कर कम व्यय में अधिक उत्पादन एवं मृदा में नत्रजन की कमी को पूरा किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। एफ०पी०ओ० के सदस्यों द्वारा ब्रीडर बीज उपलब्ध कराये जाने की मॉग के क्रम में अवगत कराया गया कि एफ०पी०ओ० अपना फसलवार एक्शन प्लान तैयार कर बीज बुआई से पूर्व समय से अपना मॉगपत्र निदेशक, बीज एवं प्रक्षेत्र, चन्द्रशेषर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर को उपलब्ध करा दिये पर ही ब्रीडर सम्बन्धित एफ०पी०ओ० प्राप्त कराया जायेगा। राहुल शर्मा, जिला प्रबन्धक, फसल बीमा, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इं०कं०लि० द्वारा एफ०पी०ओ० के सदस्यों को फसल बीमा योजना की जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
फसल क्षति के सम्बन्ध में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा निर्गत टोलफ्री नम्बर 14447 पर अथवा कृषि विभाग, सम्बन्धित वैक, इंश्योरेंश कम्पनी के ऐप या फसल बीमा के कार्यालय में कृषक अपनी फसल की क्षति होने के 72 घण्टे के अन्दर फसल क्षति की सूचना से सूचित किया जाना अनिवार्य है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर एवं बिन्दकी, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, अग्रणी जिला प्रबन्धक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डॉ जितेन्द्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक, डा० साधना वैश्य, कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र फतेहपुर, जिला प्रबन्धक, फसल बीमा, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इं०कं०लि०, यूपीप्रो किसान प्रोड्यूसर कं०लि० तथा एसआरएस रूरल डेवलपमेन्ट ट्रस्ट फतेहपुर के सी०बी०बी०ओ० सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनपद के समस्त एफ०पी०ओ० के निदेशक एवं कार्यकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
