उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ले की नुरानी अंजुमन कमेटी के जिम्मेदार मेम्बरानो की जानिब से ईद मिलादुन नबी के जुलूसे मोहम्मदी में अपना कलाम पेश करने वाले बच्चो की हौसला अफजाई के लिए आज मोहल्ले की मिर्ज़ा मस्जिद के सामने एक महफ़िल मुनक़्क़ीद की गई। जिसमे बच्चो ने अपने नातिया कलाम पेश किए। इस मौके पर मोहल्ले के तमामी हज़रात के साथ मसवानी मोहल्ले के सभासद एनुल आब्दीन उर्फ हुमायूं, मुस्ताक अहमद, नजमी खा, आशिफ एडोकेट, गाज़ी अब्दुर्रहमान गनी नगर अध्यक्ष बसपा, एम्बिशन स्कूल के प्रबंधन दिलशाद अहमद, सपा नेता ज़िया उद्दीन और कमेटी मेम्बर मन्सूर हसन, निजाम कुरैशी, चाँद मुततल्ली, मसरूर हसन, इमरान अन्सारी और मोहल्ले के तमाम मोअज़्ज़िज़ हजरातों की मौजूदगी में ईद मिलादुन नबी के मौके पर कलाम पढ़ने वालों में
मो० अलमास, मो० आदी, मो० अमन, मो० जुनैद, मो० तालिब, मो० कासिफ, मो० उबैद, अनीस हन्फी, मुजम्मिल हाफिज़, मो० फरहान इसाद, मो० साकिब, मो० नबील, मो० हसनैन, मो० हारिस, मो० वाजिद, मो० इनायत, मो० जावेद, मो० उज़ैर, नेहाल घोसी, मो० आदिल, सानू कुरैशी, मो० अब्दुल्ला अन्सारी, नूर मिया, मो० फैजान कुरैशी, मो० अशद, मो० साजिल, पप्पू ताज मोहम्मद, मुस्ताक अन्सारी, हाफिज आरिज़ हन्फी, मो० अयान अन्सारी, रज़ा सलमानी, मो० रिशान, शारूख कुरैशी, फैजान अन्सारी, सूफियान अन्सारी को इनामात व शील्ड देकर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उनके अच्छे मुस्तकबिल के लिए दुआएं की गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
