उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलें के जहानानाद थाना क्षेत्र के कस्बे के मोहल्ला औरंगाबाद के एक खंडहर में संदिग्ध अवस्था मे एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वहां से गुजर रहे पूर्व सभासद बउउन दुबे ने भीड़ देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर 30 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने स्थानीय लोगों से जानकारी की तो आसपास के लोगों ने बताया मृतिका शराब के नशे की आदी थी। रोजाना खंडहर पर आकर सोया करती थी पुलिस ने मृतिका की शिनाख्त किया तो पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं हो सकी थी स्थानीय लोगों ने बताया मृतका का नाम खुशबू उर्फ छोटू है जो शराब के नशे में दिन रात चूर रहती थीं। पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मृतिका की बड़ी बहन सुशीला देवी ने बताया मृतिका शराब पीने की आदी थी उसकी शादी जहानाबाद के जाफ़रगंज सिठर्रा गाँव निवासी गजराज के साथ हो चुकी थी और शादी के बाद मार पीट की वजह से उसका तलाक हो गया था। मृतिका की बहन ने आगे बताया पिता और भाई व भाभी प्रयागराज में रही रहे थे माँ बेटी के साथ ससुराल में रहती थी। बहन जिसके साथ रहे रही थी वह अभी फरार है उससे अभी बात नही हो सकी है। बहन ने हत्या किए जाने की शंका ज़ाहिरनकी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
