उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार व सोमवार की मध्य रात को अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी हुई तो हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव मे अज्ञात चोर कल्लू परिहार के घर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे और एक कमरे का ताला तोड़ दिया। चोरों ने बक्सों से₹2000 नगद तथा सोने चांदी के जेवरात चोरी के लिए। गृह स्वामी ने बताया कि वह पत्नी के साथ बीमार साले को कानपुर देखने गए थे जबकि बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे।
ओ
बताया कि लगभग चार लाख रुपए की संपत्ति चोरी हुई है इसी प्रकार गांव में मोनू सिंह के घर के पीछे साड़ी का फंदा बनाकर चोर छत पर चढ़े और लोहे का जाल तोड़ दिया हालांकि चोर घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाए और भाग निकले। मोनू सिंह के घर के बाद पड़ोसी राजेश निषाद के घर में चोर घुसे जहां पर चोरों ने राजेश निषाद और उनकी पत्नी सीता देवी निषाद के साथ मारपीट किया। घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना।स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

