उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में विगत दो माह में थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने छोटी बड़ी चोरी की कई वारदातों को अंजाम देकर लाखों का माल पार कर दिया। जिनमे से एक आधा दर्जन बड़ी चोरी का फर्जी तरीके से खुलासा करने के अलावा पुलिस आज तक एक भी चोरियों का खुलासा तो दूर चोरो की पहचान करने में भी पूरी तरह नाकाम रही है। चोरी की वारदातों का खुलासे न होने की वजह से ब्यापारियों समेत क्षेत्रीय ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखने को मिली है। लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।।अपने अपने घरों व दुकानों की स्वयं से रखवाली करने के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र के बरैची गांव में बीती देर रात किसान के घर की पिछली दीवार में सेंधमारी कर घर के अंदर दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने कमरे के ताले को तोड़ रखी आलमारी का लाकर तोड़ नगदी समेत कीमती जेवरात व उपकरणों को पार कर दिया, वारदात के वक्त भुक्तभोगी ग्रह स्वामी भान सिंह पुत्र राम सिंह पत्नी व अन्य स्वजनों के साथ घर के दूसरे हिस्से में सोया हुआ था। सुबह उठने पर कमरे का टूटा हुआ ताला, अस्त ब्यस्त पड़े सामान, नगदी व जेवरात समेत उपकरणों को गायब देख वह सत्र रह गया। , जिसने घर के बाहर जाकर देखा तो पिछली दीवार में सेंध कटा पाया।जिससे चोर घर के अंदर दाखिल हुए।
बकौल भुक्तभोगी चोरी की वारदात को अंजाम देते वक्त चोरो ने लगभग दस लाख का माल पार कर दिया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दिया, सूचना पाकर पहुँची पुलिस घटना की जांच पड़ताल व चोरो की सुरागरशी में जुटी रही, हलांकि इस दौरान पुलिस को ऐसे कोई अहम सुराग हाँथ नहीं लगे। जिससे पुलिस चोरो तक आसानी से पहुंच सके। पीड़ित किसान ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर घटना के खुलासे व माल बरामदगी की गुहार लगाई है। किसान भान सिंह पुत्र राम सिंह की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल व चोरो की सुरागरशी में जुट गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने गांव समेत कुछ क्षेत्रीय संदिग्धों को भी उठाया है।।जिनसे पुलिस चोरी की वारदात के बावत पूँछतांछ शुरू किया है। जबकी पुलिस ने किसी प्रकार की पूंछतांछ अथवा हिरासती दावों से साफ इंकार किया है।
मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि पीड़ित किसान की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल व चोरो की सुरागरशी व गिरफ्तारी समेत माल बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414


