उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले में आज स्कूल में ट्रैफिक की पाठशाला का हुआ आयोजन, बच्चों को बताए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नियम, युवा पीढ़ी को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है तभी किसी भी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव (पीआईयू कानपुर) के निर्देशानुसार वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट,त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से आचार्य रघुवीर इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का आयोजन प्रधानाचार्य गिरिजेश नारायण त्रिपाठी, अरुण अवस्थी, सुबोध कुमार मिश्र, सपना पाण्डेय, अनुपम कुमार गुप्ता, दीपाली गुप्ता पद्मजा दीक्षित की उपस्थित में किया गया,

इस मौके पर राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता वरिष्ठ सीएसआर मैनेजर रिफलेक्टर मैन फिरोज खान ने स्कूली बच्चों को हाथ जोड़कर विनती की कि आप ट्रैफिक नियमों की पालना करें क्यूंकि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर युवाओं की मृत्यु यातायात नियमों का पालन नहीं करने, तेज गति से वाहन चलाने के कारण होती है। इस मौके पर सुरक्षा अधिकारी फैय्याज आलम ने कहा कि सड़क सुरक्षा मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यातायात नियमों का पालन करना, शराब और मादक पदार्थों का सेवन न करना, रफ्तार का पालन करना आदि सड़क सुरक्षा में महत्वपूर्ण उपाय हैं।

हम सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाकर साथ ही नियमों का पालन करके एक सुरक्षित यातायात परिवहन प्रणाली को सुनिश्चित कर सकते है। इस मौके पर छह सौ स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड की रूट पेट्रोलिंग टीम उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share