उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली पुलिस द्वारा निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में कटे हुये वायरिंग के तार, कटर, ग्राइन्डर, हथौड़ी, सुम्मी पेचकस , वायर कटर , रिंच प्लास व कुल 2000/- रुपये नगद किये बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज मु0अ0सं0 477/2025 धारा 305 BNS से सम्बन्धित आरोपी मलवा थानां क्षेत्र के किशनपुर गाँव निवासी वीरेन्द्र सिंह के 45 वर्षीय पुत्र धनन्जय सिंह और थानां क्षेत्र के मलाका गाँव निवासी राम आसरे के 30 वर्षीय पुत्र अमरीश गौतम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से निर्माणाधीन मकान से चोरी गये माल व चोरी के औजार एक अदद प्लास्टिक बोरी में कटे हुये वायरिंग के तार, एक अदद कटर, एक अदद ग्राइन्डर, एक प्लास्टिक के झोले में हथौड़ी, सुम्मी पेचकस, वायर कटर, रिंच प्लास व कुल 2000/- रुपये नगद बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमें धारा 317(2) बी.एन.एस. की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय भेजा गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share