उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुजानपुर की ग्राम प्रधान हेमलता पटेल को उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग द्वारा ‘ड्रीम टीम’ में चयनित किया गया था। जिसके उपरांत प्रधान हेमलता पटेल को महाराष्ट्र में मॉडल पंचायतों का अध्ययन करने के लिए पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर भेजा गया है।7 दिसंबर को हवाई यात्रा पूरी कर हेमलता पटेल महाराष्ट्र पहुंच चुकी हैं । और इस बहुउद्देशीय एक्पोजर विजिट में प्रतिभाग कर रही हैं। फतेहपुर सहित विभिन्न जनपदों के चयनित ग्राम प्रधानों और 11अधिकारियों – कर्मचारियों की यह टीम हवाई यात्रा पूरी कर 7 दिसंबर को महाराष्ट्र पहुंची दल का नेतृत्व झांसी के डिप्टी डायरेक्टर (पंचायत) अजय आनंद सरोज कर रहे हैं स्टेट कंसल्टेंट रवींद्र कुमार भी विजिट से जुड़े हुए हैं टीम महाराष्ट्र के सफल पंचायत मॉडल, डिजिटल गवर्नेंस, स्वच्छता मिशन और ग्रामीण विकास कार्यक्रमों का जमीनी अध्ययन करेगी। इस अध्ययन का मुख्य लक्ष्य इन सफल मॉडलों को उत्तर प्रदेश की पंचायतों में भी लागू करना है, ताकि ग्रामीण विकास को गति मिल सके। उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले से चयनित ग्राम प्रधान हेमलता पटेल लखनऊ एयरपोर्ट से टीम के साथ मुंबई के लिए उड़ान भरी और सुबह 8 बजे पुणे स्थित यशवंतराव चव्हाण अकादमी ऑफ़ डेवलपमेंट ऐडमिनिस्ट्रेशन कैंपस में पहुंचीं जहां प्रधान हेमलता पटेल का भव्य स्वागत किया गया यह दौरा प्रदेश की पंचायतों को नई दिशा देने और विकास की राह पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। हेमलता पटेल बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। उनके कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय, सरकारी मॉडल इंटर कॉलेज और प्राइमरी स्कूल का निर्माण कार्य शामिल रहा है। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के लोगों तक पहुंचाने और जन स्वास्थ्य व सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पंचायती राज मंत्रालय द्वारा उन्हें नई दिल्ली और लखनऊ में सम्मानित किया जा चुका है । जिससे फतेहपुर जनपद का नाम भी रोशन हुआ है । प्रधान हेमलता पटेल ने कहा कि एक्सपोजर विजिट में महाराष्ट्र की मॉडल पंचायतों के में लागू विभिन्न नवाचार के तरीकों और जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में समग्र जानकारी हासिल कर जो भी अनुभव प्राप्त होंगे । गांव में बड़े बदलाव लाने की दिशा में कार्य करेंगी तथा जनता को जमीनी रूप से बेहतर सुविधाएं मिले यही हमारा लक्ष्य है |
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share