उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर बीबीहाट गाँव की मोड के समीप ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के कांधी गांव निवासी श्यामलाल का 36 वर्षीय पुत्र बृजेश कुमार बाइक पर सवार होकर अपने दो दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में सामिल होने जा रहा था। जब इनकी बाइक थरियांव थानां क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर स्थित बीबी हाट गाँव की मोड के समीप पहुंची तभी बाइक रोड किनारे खड़ी कर लघुशंका के लिए जाने लगे। इसी बीच ट्रक की चपेट में आ जाने से बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्तो ने उसके शव को उसके घर पहुंचा दिया। सूचना पर पहुंची मलवां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

