उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में उप कृषि निदेशक ने बताया कि रबी 2025-20 में आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी / किसान पाठशाला के आयोजन दिनांक 12-12-2025 से 29-12-2025 के मध्य जनपद की समस्त न्यायपंचायतों की 294 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 18-12-2025 को आयोजित ग्राम सलेमाबाद ब्लाक भिटौरा में आयोजित किसान पाठशाला में सत्येन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक, रंजीत कुमार चौरसिया, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी फतेहपुर सहित कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी किसान पाठशाला में उपस्थित रहे। किसान पाठशाला में पी० एम० प्रणाम योजना, विभिन्न पारिस्थिकी योजना, खेत तालाब योजना, पी० डी० डी० के० एस० वाई०, एनएमएसए योजना, डब्लू डी० सी० योजना, पी० एम० कुसुम, पी० एम० सम्मान निधि योजना, फार्मर रजिस्ट्ररी, एफ० पी० ओ०, एन० एफ० एस० एम०, कृषि यंत्रीकरण योजना, एन० एम० ई० ओ० योजना, एन० एम० एन० एफ० योजना, प्राकृतिक खेती योजना की कृषकों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

