उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की धरियांव थानां पुलिस, इंटेलीजेन्स विंग व एस.ओ.जी की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रांर्तगत दिनांक 29/30.12.2025 को ट्रैक्टर, ट्रॉली तथा खागा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 22.12.2025 को ट्रैक्टर चोरी की घटना का खुलासा करते हुये पाँच आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 2 ट्रैक्टर, ट्रॉली व 5 अदद मोबाइल बरामद किया गया। थरियांव थानां क्षेत्रांतर्गत सराय शहीद खां बिलंदा बाजार से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हुआ था जिसके संबंध में थाना धरियांव पर मु0अ0सं0 381/2025 धारा-303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था। एवं दिनांक 22.12.2025 को थाना खागा क्षेत्रांतर्गत उम्मेदपुर टेनी गाँव से ट्रैक्टर चोरी की घटना हुई थी। जिसके संबंध में थाना खागा पर मु0अ0सं0 499/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 05.01.2026 थाना थरियांव पर पंजीकृत अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाई के दौरान मुखबिर मिली सूचना से प्रकाश में आये आरोपी खागा कोतवाली क्षेत्र के बरकतपुर गाँव निवासी शैलेश कुमार के 18 वर्षीय पुत्र आयु सिंह उर्फ अमित व कोतवाली अजनई गाँव निवासी छेदीलाल यादव के 19 वर्षीय पुत्र विकास यादव, असोथर थाना क्षेत्र के गेंडूरी टीकर गाँव निवासी गृजेश के 23 वर्षीय पुत्र प्रादुम श्रीवास्तव पुत्र जनपद बाँदा जनपद के कमासिन थानां क्षेत्र के कस्बा निवासी हाल मोकामा सदर कोतवाली के लोधीगंज चौराहा निवासी ब्रजेन्द्र कुमार के पुत्र शिवम पंडा, राधानगर थाना क्षेत्र के घनसूलपुर गाँव निवासी ननका यादव के 23 वर्षीय पुत्र गोविंद यादव को हाईवे के निकट हसवा कब्रिस्तान के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियो से गहराई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 22.12.2025 को थाना खागा क्षेत्रांतर्गत हुयी ट्रैक्टर चोरी की घटना करना बताया गया एवं उनकी निशादेही पर 02 अदद ट्रैक्टर, 01 ट्रॉली बरामद करते हुये अभियोग में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2),317 (4) की बढ़ोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार आरोपियो को विधिक कार्यवाई के साथ न्यायालय रवाना किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी आयु सिंह, प्रदुम श्रीवास्तव, विकास यादव, शिवम पंडा, गोविंद यादव तथा 02 अन्य फरार आरोपी अनुज उर्फ गौरव सोनी, शैलेन्द्र उर्फ शैलू यादव सहित कुल 07 लोगों का गिरोह है जो बिना नंबर प्लेट की कार में एक साथ घूमकर ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है एवं चोरी किये गये ट्रैक्टरों को किसी भी कीमत पर बेच देते है। फरार आरोपी अनुज उर्फ गौरव सोनी व शैलेन्द्र उर्फ शैलू यादव की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

