उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जगन का पुरवा बेरागढ़ीवा गाँव लिंक रोड के समीप नहर से सुबह 34 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया हैै। वहीं घटना से कुछ ही दूर पर मृृतक की बाइक गड्डे में मिली हैै। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की हैै। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी बिहारी का पुत्र महेश जो धान खरीदकर बेंचता था। बताते हैं कि मंगलवार की शाम वह बाइक से घर से निकला था और वापस नही लौटा देर रात बीत जाने पर जब वह घर वापस नही आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। आज सुबह ग्रामीणोें की सूचना पर पुलिस ने नहर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमाटम हाउस में मृतक का बडा भाई रमेश ने अज्ञात लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
