उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली के लखनऊ बाईपास चौकी के क्षेत्र लखनऊ बाईपास महापुर शारदा नगर निवासी राजन ठाकुर के घर को चोरो ने खाली देख रेकी करते हुए लाखो रुपए के ज़ेवर व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

घर वापस आने पर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था जिसे देख पीड़ित के होश उड़ गए। तुरंत पीड़ित ने कीमती सामान और जेवरात चेक किया तो सब गायब था। आपको बताते चले कि राजन ठाकुर मूल निवासी किसनपुर थाना क्षेत्र के अंजने पहाड़पुर गाँव के है।

सदर कोतवाली क्षेत्र लखनऊ रोड बाईपास शारदानगर में एक मकान बनवाया हुआ है जिसमे उनका पुत्र कुमार ठाकुर निवास करता है। और राजन ठाकुर की सर्विस कोलकत्ता में होने के चलते परिवार सहित कोलकत्ता में रहता है।

राजन ठाकुर का पुत्र कुमार ठाकुर घर मे ताला लगाकर अपने पैत्रिक गाँव अंजने पहाड़पुर गया हुआ था। इधर खाली घर देख चोरो ने अपना हाथ साफ कर दिया। पड़ोसीयो ने घटना की सूचना फोन द्वारा कुमार ठाकुर को दिया तो पीड़ित घर आया तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और कीमती सामान गायब था।

आपको बता दें पीड़ित के घर के सामने सीसी कैमरा लगा हुआ है। जिसमे में चार आरोपी कैद हो गए है। जिससे चोरो का बचना मुस्किल है। पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना स्थानी पुलिस को दिया है। चोरो को पकड़ने में सीसी टीवी फुटेज पुलिस के लिए सहायक सिद्ध होंगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By