उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील के ग्राम सभा गौरा में आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की कार्यकारणी की बैठक व संगठन विस्तार को लेकर ग्राम सभा गौरा में ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम पासवान की अध्यक्षता में बैठक की गयी व किसानो ने अपनी अपनी समस्याए बताई जिसमे सबसे ज्यादा राजस्व विभाग वा पुलिस प्रशासन की समस्या रही और सभी को कल खागा तहसील में होने वाली मासिक बैठक में पहुंचने के लिए कहा गया और वहा भी निदान ना हुवा तो होगा बड़ा आंदोलन आज की बैठक में संगठन विस्तार भी किया गया आज की बैठक में अजय प्रजापति राधे श्याम पासवान अब्दुल कलीम प्रधान बाबू लाल फ़क़रुल हुसैन लक्समन सिंह सुरेंद्र दानिश अब्दुल संतोष सुशिल पप्पू वरिष्ठ सदस्य राम विशाल मौर्य श्रीपाल प्रजापति फूल सिंह धर्मपाल सूरजपाल वा रोहित लवकुश लल्लू लोधी को छिवलहा न्यायपंचायत अध्यक्ष बनाया गया सुघर हरे बाबा अदि मौजूद रहे और गौरा ग्राम में कुछ लोगो को सदस्य्ता दिलाई गयी जिसमे अब्दुल कलीम प्रधान गौरा अब्दुल कय्यूम फ़क़रुल हुसैन अफ़ज़ल हुसैन मजीद मो हलीम मो इस्लाम फैज मो सफीक मो दाऊद मो युसूफ महमूद आदि लोगो को सदस्य्ता दिलाई गयी जय जवानी जय किसानी
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By