उत्तर प्रदेश में बारिस का एक माह बीत जाने के बाद भी वर्षा न होने के चलते बड़े बूढो के साथ साथ बच्चे ना उम्मीद ही चले है। आज फ़िरोज़ाबाद जिले के कस्बा जसराना गाँव मे नगला रामा में पुरानी प्रथा को बच्चों ने दोहराया hb बारिस के मौसम में चिलचिलाती धूप और बारिश का ना होना।बच्चों को भी विचलित कर रहा है। ज लिए अर्ध नग्न हालात में बच्चे काले डंडे पीली डंडे लेकर घर से निकल पड़े।
आपको बतादे फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र के गाँव नगला रामा में बच्चो ने बारिस के मौसम में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी को लेकर बारिश ना होने के चलते हुए इंद्र भगवान को प्रसन्न करने के लिए छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने पुरानी प्रथा को दोहराया गाँव नगला रामा में बच्चों ने निकालें काली डंडी पीले डंडे घर घर से मांगी भीक कुछ ग्रामीणों का यह कहना है कि इस प्रथा से पहले इंद्र भगवान प्रसन्न होकर बारिश किया करते थे। हो सकता है कि आज भी इंद्र भगवान हमारी इस प्रथा के माध्यम से हमारी प्रार्थना को स्वीकार करें और इस चिलचिलाती धूप से हमारे जल जीवन की रक्षा करें इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे अर्धनग्न होकर बड़े पैमाने पर सामिल हुए।