उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के पतारी गाँव के समीप शिकार करने गए एक युवक की कुएं में गिर जाने से मौत हो गई। थाना बकेवर में मृतक के भाई श्याम सुंदर पुत्र जगरूप निषाद निवासी कोरीपुर थाना जहानाबाद ने दी गई तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई कमलाकांत उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र जगरूप निषाद गत 24 दिसंबर की रात लगभग 11ः00 बजे रामप्रसाद पुत्र मोहन ,महेश पुत्र कमलेश व हरिमोहन पुत्र गोरेलाल निवासी कोरीपुर थाना जहानाबाद पतारी गांव के साथ जंगल में शिकार करने गए थे। रात होने की वजह से सुनील पुत्र वंश गोपाल के ट्यूबवेल के पास पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मृतक के भाई ने घटना की तहरीर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By