उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के गोसांई महिंचा मजरे खासमऊ गाँव में 07 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही मृतक के पिता ने गांव के ही किशोर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गोसांई महिंचा मजरे खासमऊ गांव निवासी जितेन्द्र कुमार का पुत्र अर्जुन की मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का पिता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि किराने की दुकान सामान लेने गया था। उसी समय गांव का ही ननका पुत्र गुलाब 15 वर्ष उसके पास आया और केसर खाने की बात कहीं मना करने पर उसने पास से जा रहे जितेन्द्र का पुत्र अर्जुन के ऊपर अचानक कूद पड़ा। जिससे उसके पेट में अन्दरूनी गम्भीर चोट आ गई। इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में ले गये जहां इलाज कराकर घर वापस ले आया। शनिवार की सुबह उसके पुत्र को फिर दर्द शुरू हो गया। जिस पर वह इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउण्ड की सलाह दी। जिस पर वह अपने पुत्र को इलाज के लिए ले जा रहा था तभी उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने ननका के विरूद्व कोतवाली मे तहरीर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By