उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में भरतीय जनता युवा मोर्चा की अटल डिबेटिंग क्लब में अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय जनता पार्टी कार्यालय ममें किया गया। भाषण प्रतियोगिता में जनपद से कुल 120 प्रतिभागियों ने ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन किया था। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता की निर्णायक टीम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कारवाह प्रदीप, जिला मंत्री भाजपा कुलदीप भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा मधुराज विश्वकर्मा रहे। विजेताओं को केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सम्मानित कर फतेहपुर का नाम रोशन करने का शुभाशीष दिया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेय शुक्ला, द्वितीय स्थान सौरभ अवस्थी एवं तृतीय स्थान नवीन सिंह चौहान का रहा, वहीं चौथे स्थान पर आलोक गौड एवं पांचवे पायदान पर किशन शुक्ला रहे। मंच संचालन जिला महामंत्री प्रसून तिवारी ने किया।

जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि विजेता तीन प्रतिभागियों को क्षेत्रीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु दो जनवरी के पूर्व कानपुर नियत तिथि को भेजा जायेगा। बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष के व्यक्तियों ने ही प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने नरेंद्र मोदी जी का डिजिटल इंडिया गुड गवर्नेंस पर जोर देता है,

भारत पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है, समय की मांग मुफ्तखोरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर स्थानांतरण, नरेंद्र मोदी की सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। ऐसे विषयों पर बोलते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं युवाओं को नई दिशा एवं दशा प्रदान करने हेतु जिला कारवाह प्रदीप ने बताया कि पूरी दुनिया भारत पर टकटकी लगाये देख रही है।

युवा ही देश को सर्वोच्च शिखर पर ले जा सकते है। आपके कंधों पर सारा दारोमदार है। वहीं जिला मंत्री कुलदीप भदौरिया ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो भारत को विश्वगुरू का दर्जा प्राप्त करा सकती है। भाजपा की रीतियां एवं नीतियां देश के सहीं मार्ग पर ले जा रही है।

कुछ प्रमुख प्रतिभागियों में प्रेम सागर मिश्रा, आनन्द त्रिपाठी, आलोक गौड, श्रेय शुक्ला, शुभम त्रिपाठी, किशन शुक्ला, यश शर्मा, अभिषेक सैनी, सुयस अम्बेडकर, सचिन विश्वकर्मा, नवीन सिंह चौहान, गौरव अग्रहरी, अजीत भदौरिया, रोहित शर्मा, साहिल शर्मा, अक्षय त्रिपाठी, हिमांषु त्रिपाठी, सचिन पाण्डेय

आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री ऐश्वर्य सिंह चंदेल, जिला उपाध्यक्ष आषीश तिवारी, सावन गुप्ता, विमलेश पाण्डेय, जिलामंत्री रोहित कश्यप, शिवम ओमर, आशुतोष विश्वकर्मा, जुगेश सिंह, संदीप, गौरव अग्रहरी, कोमल सिंह, जय यादव, अनुभव शुक्ला आदि मौजूद रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By