उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के महिला जिला अस्पताल में एमरजेंसी केस में राधा देवी पत्नी संत लाल निवासी ग्राम संग्रामपुर पोस्ट टेनी महिला जिला अस्पताल में भर्ती है मरीज राधा देवी को डिलीवरी के उपरांत रक्त की कमी डॉक्टर ने बताई मरीज को एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई। मरीज के परिवार वाले रक्तदान देने के लिए सक्षम थे। परन्तु किसी का रक्त मैच नही कर रहा था। और जिला अस्पताल में ए पॉजिटिव रक्त उप्लब्ध नही था। जिसके चलते मरीज के तीमारदार मरीज के पति संत लाल काफी परेशान थे तभी मरीज के तीमारदार संत को रक्तकोष से टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर प्राप्त हुआ मरीज के तीमारदार संतलाल का फोन टीम के पास आया और टीम ने देर न करते हुए केस की जांच की डॉक्टर से बात करने के बाद डॉक्टर ने बताया मरीज को तुरन्त ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है।

उसके बाद केस की जानकारी सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में साझा की ग्रुप में केस साझा करते सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य व हरिहरगंज के सभासद अतीश पासवान जो कि रेल बाजार निवासी है केस देखते ही अतीश ने कहा मेरा रक्त समूह ए पॉजिटिव है। और देर न करते हुए रक्तदान के लिए जिला अस्पताल के रक्तकोष पहुचे और जरूरतमंद मरीज राधा देवी के लिए अपना ए पॉजिटव रक्तदान किया। जिससे मरीज राधा देवी को समय से रक्त उपलब्ध हो सका। मरीज के तीमारदार ने टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी के कार्यो की सराहना की और टीम के सेवा कार्यो से प्रभावित होकर मरीज के तीमारदार संतोष कुमार ने भी अपना रक्तदान किया जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके। टीम से गुरमीत सिंह रक्तकोष से बृजेश, संतोष, अजय, नरेंद्र व मरीज के तीमारदार संतलाल उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By