उत्तर प्रदेश फ़िरोज़ाबाद थाना उत्तर क्षेत्र के नंगला करण सिंह गली नंबर 5 में एक ऐसा कलयुगी औलाद निवास करता है। जिसने अपने 70 वर्षीय बुजुर्ग माता पिता को घर से निकाल बाहर किया। बुजुर्ग माता पिता रोड पर धक्के खाने को मजबूर है और उनकी फ़रियाद सुनने वाला कोई नही है। थाने से चौकी, कलेक्ट्रेट से तहसील के चक्कर लगाते लगाते लगाते थक चुके इस पीड़ित बृद्ध को ज़रा गौर से देखिए जिसको उसके खुद के कपूत बेटे रामकुमार ने मार पीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। बृद्ध और उसकी पत्नी दोनों को उसके कपूत बेटे ने घर से बाहर कर दिया है। दोनों दिसंबर माह से जहां भी अपनी फरियाद लेकर जाते है। वहाँ शिर्फ़ अस्वासन के शिवा कुछ नही मिलता। इस्सी करते करते 7 माह बीत चुके है।इनसे कहा जाता है ठीक है काम हो जाएगा। लेकिन अभी तक इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। आज फिर नई उम्मीद के साथ तहसील में एसडीएम साहब से मिलने बुज़ुर्ग दम्पति पहुंचा है। देखते है बुज़ुर्ग दम्पति को कितनी राहत मिलती है।

By