उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता ब्लाक परिसर में किसान युनियन राजेश चौहान गुट के पदाधिकारियो द्वारा बिजली पानी रोड और अन्ना गोवँशी से समस्याओ को लेकर किसान मजदूर महापंचायत की बैठक आहुति की गयी। ब्लाक परिसर में भारतीय किसान युनियन के तहसील अध्यक्ष महेन्द्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में बैठक करते हुए कहा कि क्षेत्र के गाँवो में शवदाह ग्रह बनाने ब्लाक के सैदपुर गांव में रास्ते की समस्या जो गांव में पड रही पाइप लाइन से तोङ दी गई है। उसे बनाने खराब पड़े हैण्डपम्प को सही कराने ब्लाक एवँ नगर पंचायत क्षेत्र के गांव मे गन्दगी हटाना किसानो की फसलो को बर्बाद कर रहे अन्ना गोवँशियो को गौशालाओ मे भेजने गोढवापर गांव मे खेतो को जाने वाले चक मार्गो को मुक्त कराने बिछियावा गांव मे गौशाला मे बाउंड्री बनवाने धाता से गोढवापर बीच गांव से अहमदपुर कुशुम्भा जाने वाले मार्ग को गांव से बाहर से होकर जोड़ने नहर मे पानी और बिजली की समस्या को लेकर ब्लाक परिसर मे हुई पंचायत मे बिजली बिभाग के अवर अभियंता चन्द्रमा प्रसाद यादव व ब्लाक के अवर अभियंता सुशील कुमार गुप्ता को ज्ञापन देते हुए उनके उच्च अधिकारियो से तीन दिन के अन्दर समस्या का निस्तारण करने को कहा। इस मौके पर महेश प्रसाद ब्लाक अध्यक्ष मनोज यादव महामंत्री, सोनू सिंह, आशू सिह, बबलू सिह, सर्वेश यादव, मनोज कुमार, विजय कुमार, आदि लोगो ने अपने बिचार ब्यक्त किये।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
